Saturday 10 December 2011

फेसबुक ने आईआईटी-कानपुर के एक छात्र को 70 लाख रुपए सालाना के पैकेज की पेशकश की है।

इन दिनों यहां पर कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है। आईआईटी-कानपुर के रजिस्ट्रार संजीव काशेलकर ने बताया कि एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग) के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल को इस पैकेज (लगभग 70 लाख रुपए) की पेशकश की गई है।

उन्होंने बताया कि फेसबुक ने दूसरे छात्रों को भी काफी अच्छे पैकेज दिए हैं, लेकिन अग्रवाल को मिला पैकेज अब तक का सबसे अधिक है। रजिस्ट्रार ने सही राशि का खुलासा नहीं किया। पिछले हफ्ते फेसबुक ने आईआईटी-खड़गपुर के एक छात्र को भी इसी तरह के पैकेज की पेशकश की थी। आईआईटी-कानपुर में प्लेसमेंट प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी।

इसमें 950 से अधिक ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र माइक्रोसॉफ्ट, जीई, इन्फोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पहले ही दिन 100 छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले। इनमें से 15 छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने लिया था। प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 400 से अधिक छात्रों के प्लेसमेंट हो चुके हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया में 200 कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह प्रक्रिया 22 दिसंबर को खत्म होगी।

No comments:

Post a Comment