Saturday 26 November 2011

अय्याश पति से थी तंग...तो मारा, काटा फिर पका दी बोटियां ( real Incident )

पति की हरकतों से नाराज एक पाकिस्तानी महिला ने न सिर्फ पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए बल्कि उसे उसके शरीर के कुछ हिस्सों को पकाने के लिए शोरबे में भी चढ़ा दिया।



यह घटना पाकिस्तान के कराची शहर की हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला जैनब के भांजे को भी हत्या की इस वारदात में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जैनब और उसके भांजे ने गिरफ्तारी के बाद से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि जैनब के पति ने जैनब की पुराने पति से हुई बेटी से बलात्कार का प्रयास किया था जिससे खफा जैनब ने नशा देकर बेहोश करने के बाद अपने पति की हत्या कर दी।



जैनब ने अपने पति के शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट डाला और उसके मांस को बर्तन में पकाया भी। मांस पकने की बदबू जब पड़ोसियों ने सूंघी तो उन्हें दाल में कुछ काला लगा और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दी।



मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो सामने आए सच को देखकर उनके होश उड़ गए। महिला अपने पति के शरीर के टुकड़ों को बर्तनों में उबाल रही थी। उसने पति के शरीर के कुछ टुकड़े सफेद एल्यूमीनियम संदूक में रखे हुए थे, जिन्हें बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



इस वीभत्स कृत्य पर जैनब ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि वो अपने पति की लाश को अपने पास ज़्यादा समय नहीं रखना चाहती थी इसलिए उसने उन्हें पकाने का फैसला किया।

भारतीय कंपनी का कमाल सिर्फ 3000 में बेचेगी टैबलेट कंप्यूटर

जी हां, बेहद सस्ता यह टैबलेट कंप्यूटर जनवरी से देशभर में मिलना शुरु हो जाएगा। इस टैबलेट की खास बात यह है कि इसमें इटंरनेटल सर्फिंग भी की जा सकेगी। भारतीय विद्यार्थियों की जेब का ख्याल रखते हुए डाटा विंड ने यह टैबलेट कंप्यूटर तैयार किया है डाटा विंड कंपनी ने इस टैबलेट को यूबीस्लेट नाम दिया है।



कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तूली के मुताबिक वो सिर्फ सस्ते टैबलेट ही नहीं बनाएंगे बल्कि सिर्फ 99 रुपए में अनलिमिटे़ इंटरनेट देने की भी उनकी योजना है।



आपको बता दें कि सरकार जो सस्ता टैबलेट कंप्यूटर बेच रही है वो भी डाटाविंड ने ही तैयार किया गया था सरकार ने इसे आकाश नाम दिया है। देश में सस्ते टैबलेट कंप्यूटरों की होड में अब निजी कंपनियां भी लग गई है रिलांयस 6 हजार में टैबलेट कंप्यूटर लांच करने की तैयारी में जुट चुकी है कई कंपनियां 6 हजार में टैबलेट लांच कर चुकी है।