आरटीआई के तहत कालोनियों की स्वीकृति संबंधी मांगी गई जानकारी के तहत बठिंडा डेवलपमेंट अथॉरिटी बठिंडा ने फाजिल्का की 27 कॉलोनियों को अवैध घोषित कर दिया। इस खुलासे से कालोनियां काटने वाले व इन कालोनियों में प्लाट खरीदने वालों में हड़कम्प मच गया है। इस खुलासे के बाद इन कालोनियों को काटने वालों के विरुद्ध बीडीए ने मामला दर्ज करने के लिए शिकायत कर दी है।
कैसे हुआ खुलासा
खटीक मोहल्ला के आरटीआई कार्यकर्ता अमरनाथ चेतीवाल ने आरटीआई एक्ट के तहत बठिंडा डेवलपमेंट अथॉरिटी से फाजिल्का व इसके अधीन पड़ते क्षेत्रों में काटी गई कालोनियां संबंधी जानकारी मांगी थी। इस सूचना के तहत जानकारी दी गई कि फाजिल्का व इसके साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में काटी गई 27 कालोनियां अनधिकृत हैं। बीडीए द्वारा इन 27 कालोनियों को काटने वाले संचालकों के नामों का भी खुलासा किया गया है। इन अवैध कालोनी काटने वालों में भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष की पत्नी व एक वरिष्ठ अध्यापक का नाम भी शामिल है। सबसे अधिक अवैध कॉलोनियां गांव पैंचांवाली व रामपुरा की हद में काटी गई हैं।
कॉलोनी काटने के लिए शर्तें
कोई भी कालोनी से काटने से पहले कुछ नियम होते हैं जिन्हें पूरा करना होता है। सिविल इंजीनियर नवदीप असीजा के अनुसार कालोनी काटने से पूर्व रहने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, पानी की निकासी, गलियां, नालियां, सीवरेज व पार्क का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा कालोनी काटने से पूर्व कालोनी काटे जाने वाले स्थान के बारे में पुडा व अन्य संबंधित विभाग को लिखित रूप से बताना होता है, लेकिन इसके विपरीत बीडीए द्वारा अवैध घोषित की गई कालोनियों को काटते हुए इनमें से किसी भी शर्त को पूरा नहीं किया गया है।
प्रदेश सूचना आयुक्त सख्त
इन अवैध कालोनियां काटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई संबंधी प्रदेश सूचना आयुक्त ने कड़ा रुख अपना लिया है और पीपीएस गिल व बीसी नामक दो वरिष्ठ अधिकारियों पर आधारित डिवीजन बैंच गठित कर दिया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता चेतीवाल ने बताया कि उन्हें डिवीजन बैंच के दोनों अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए 27 सितम्बर को फिरोजपुर के जिला उपायुक्त कार्यालय में बुलाया गया है। (लछमण/पवन )
Tuesday, 27 September 2011
अज्ञात नंबर से मिस कॉल पर कॉल मत करें
फाजिल्का त्न अगर आप के मोबाइल पर अज्ञात मिस कॉल आए तो उसे कॉल बैक मत करना। नहीं तो आपके मोबाइल से बैलेंस सैकंडों में उड़ सकता है। फाजिल्का जिला में तो बीएसएनएल के कई उपभोक्ता अपना बैलेंस गंवा चुके हैं और लगातार उन्हें चूना लग रहा है। इस बारे में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ता अविनाश चंद पुत्र खुशहाल चंद ने विभाग व पुलिस से शिकायत की है। इसमें उसने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 96092-78553 से आने वाली मिस कॉल काफी परेशान करती है। शुक्रवार को भी जब मिस कॉल आई तो उसने अपना परिचित समझकर कॉल बैक किया। उसकी 20 सेकंड बात हुई और जवाब में बताया गया कि सिम कार्ड प्राप्त करते समय आपने आईडी नहीं दी। जब बैलेंस चेक किया तो उसे 30 रुपए का चूना लग चुका था। इस बारे में उन्होंने एसएसपी फाजिल्का और क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उसे 96098-95171, 96098-95018, 96098-95225 नंबरों से भी मिस कॉल आ रही हैं। इससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
अधिकारियों को लिखा
इस बारे में बीएसएनएल के जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य लीलाधर शर्मा ने बताया कि उन्हें पहले भी कई ऐसी शिकायतें आ चुकी है और वह इस मामले का बैठक में उठा चुके हैं। इसके अलावा शिकायतें अधिकारियों से भी कर चुके हैं। बीएसएनएल के अधिकारी कीर्ति मित्तल के मुताबिक विभाग भी इन मिस कॉलों से परेशान है। इस बारे में पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 960 वाली मिस कॉल पर कॉल बैक न करें।
Monday, 19 September 2011
पानी बचाने के लिए करेंगे जागरूक
फाजिल्का&सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शहरी क्षेत्र में पानी बचाने के प्रति गंभीर व सार्थक प्रयास करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी बचाने के प्रति जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में गांव आवा में अध्यक्ष राज किशोर कालड़ा व प्रकल्प चेयरमैन एडवोकेट संजीव बांसल मार्शल की अध्यक्षता में प्रभातफेरी निकाली गई। सोसायटी सदस्यों ने विभिन्न गांवों की गलियों में घूम कर ग्रामीणों को पानी बचाने का संदेश दिया। पार्षद डा. रमेश वर्मा ने कहा कि इलाके की अन्य संस्थाओं को भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुडऩा चाहिए। एडवोकेट मार्शल ने कहा कि सोसायटी द्वारा अब उपमंडल के सभी गांवों में प्रभातफेरियां निकाल पानी बचाने के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। अजय ठकराल ने कहा कि इंसान प्रकृति से छेड़छाड़ करना छोड़, पानी को बचाने का प्रयास करे। संदीप अनेजा व काली ठकराल ने कहा कि अगर धरती पर पानी न रहा तो मानव का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। रिटायर्ड एसडीओ सर्बजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि भूजल स्तर नीचे गिरने के लिए इंसान जिम्मेवार है। रिटायर्ड एसडीओ बाबू लाल अरोड़ा ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, पानी बचाने व कन्या भू्रण हत्या के प्रति जागरूक किया। डा. सुभाष मदान ने कहा कि पानी अमूल्य है और इसका सबको महत्व जानना चाहिए। राकेश गिल्होत्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन भी अपने स्तर पर विद्यार्थियों को पानी बचाने के प्रति जागरूक करे। अगली प्रभातफेरी आवा कॉलोनी में निकाली जाएगी। (लछमण)
गांवों में फिर घुसा सतलुज का पानी, सेना तैनात
फाजिल्का त्न भारत पाक सरहद के निकट स्थित सतलुज दरिया का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जिस कारण गांव रेतेवाली ढाणी की ढाणी सदा सिंह के ग्रामीण फिर पानी में घिर गए। उधर दरिया के डिफेंस बांधों की मजबूती के लिए सेना के जवानों ने शनिवार को आरडी-27 व दोना सिकंदरी बांध को मजबूत करने का कार्य किया, मगर पानी के तेज बहाव के कारण जवानों को बांधों की मजबूती में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। याद रहे दोना सिकंदरी बांध 29 अगस्त व आरडी-17 बांध 1 सितंबर को टूट गया था। दरिया पर डिफेंस की निगरानी के लिए भी सेना तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को दरिया के एक मात्र पुल कावांवाली पत्तन के साथ पानी टकरा गया है। एडीसी चरन देव सिंह मान ने बताया कि हरिके हैड से 36500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है।
फाजिल्का में 78 मकान गिरे : शुक्रवार तक जारी बारिश के पानी से शनिवार को सरहदी गांवों व फाजिल्का के निकट कुछ गांवों में 78 मकान गिरे हैं। भारत के अंतिम छोर पर बसे गांव गुलाबा भैणी में 23 मकान गिरे हैं। रूलिया सिंह, बलबीर सिंह, चन्नण सिंह, महेंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, हरदित्त सिंह, धर्म सिंह, मंगत सिंह ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं, लेकिन शुक्रवार व शनिवार को मकान गिरने से वह खुले आसमान तले आ गए हैं। गांव रेतेवाली भैणी में 6, झंगड़ भैणी में 9, दोना नानका में 5, तेजा रूहेला में 7, रेते वाली भैणी में 5, खरास वाली ढाणी में 13 और जोड़की कंकर वाली में 8 मकान गिरे हैं। गांव सजराना में खूईखेड़ा ड्रेन के ओवरफ्लो हो गई है। इससे करीब 1000 एकड़ फसल डूब गई।(लछमण)बारिश से दुकान की छत गिरी, नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया जायजा
अबोहर त्न नगर परिषद के मुख्य द्वार के बाहर स्थित एक सब्जी एवं फ्रूट की दुकान की छत शनिवार सुबह अचानक धराशायी हो गई। दुकान में बैठा संचालक मलबे की चपेट में आने से घायल हो गया। पता चलने पर नगर परिषद अध्यक्ष शिवराज गोयल ने स्थिति का जायजा लिया। घायल फतेह चंद ने बताया कि वह शनिवार सुबह दुकान पर बैठा हुआ था कि अचानक दुकान की छत गिर पड़ी और वह मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करवाया। शिवराज गोयल द्वारा घायल का हालचाल पूछा गया और दुकान संचालक को एक बार किसी अन्य स्थान पर अपना सामान रखने के लिए कहा। उनके साथ टीटू छाबड़ा भी मौजूद थे। बारिश से कमरा गिरा
जलालाबाद त्न गांव फलियांवाला में एक गरीब परिवार मक्खन सिंह का कच्चा कमरा बारिश के कारण गिर गया। जिससे वह अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पीडि़त मक्खन सिंह पुत्र हाकम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश से एक कमरा जिसमें वह रहते थे शनिवार सुबह गिर गया है मगर वह बाल बाल बच गए। पीडि़त परिवार ने सरकार से मांग की कि इंदिरा आवास योजना के तहत एक पक्का मकान बनवा कर दिया जाए। (राजीव) छत गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल
अबोहर त्न बारिश के कारण शनिवार देर शाम अजीमगढ़ में एक कमरे की छत गिरने से मलबे के नीच दबने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कमलदीप के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के कमरे में बैठा था। अचानक कमरे की छत नीचे आ गिरी, जिससे वह मलबे के नीचे दब गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती कराया। हादसे में उसकी दोनों टांगों पर काफी चोटें आई हैं, जबकि सामान तहस-नहस हो गया। (राजिंदर)
फाजिल्का में 78 मकान गिरे : शुक्रवार तक जारी बारिश के पानी से शनिवार को सरहदी गांवों व फाजिल्का के निकट कुछ गांवों में 78 मकान गिरे हैं। भारत के अंतिम छोर पर बसे गांव गुलाबा भैणी में 23 मकान गिरे हैं। रूलिया सिंह, बलबीर सिंह, चन्नण सिंह, महेंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, हरदित्त सिंह, धर्म सिंह, मंगत सिंह ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं, लेकिन शुक्रवार व शनिवार को मकान गिरने से वह खुले आसमान तले आ गए हैं। गांव रेतेवाली भैणी में 6, झंगड़ भैणी में 9, दोना नानका में 5, तेजा रूहेला में 7, रेते वाली भैणी में 5, खरास वाली ढाणी में 13 और जोड़की कंकर वाली में 8 मकान गिरे हैं। गांव सजराना में खूईखेड़ा ड्रेन के ओवरफ्लो हो गई है। इससे करीब 1000 एकड़ फसल डूब गई।(लछमण)बारिश से दुकान की छत गिरी, नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया जायजा
अबोहर त्न नगर परिषद के मुख्य द्वार के बाहर स्थित एक सब्जी एवं फ्रूट की दुकान की छत शनिवार सुबह अचानक धराशायी हो गई। दुकान में बैठा संचालक मलबे की चपेट में आने से घायल हो गया। पता चलने पर नगर परिषद अध्यक्ष शिवराज गोयल ने स्थिति का जायजा लिया। घायल फतेह चंद ने बताया कि वह शनिवार सुबह दुकान पर बैठा हुआ था कि अचानक दुकान की छत गिर पड़ी और वह मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करवाया। शिवराज गोयल द्वारा घायल का हालचाल पूछा गया और दुकान संचालक को एक बार किसी अन्य स्थान पर अपना सामान रखने के लिए कहा। उनके साथ टीटू छाबड़ा भी मौजूद थे। बारिश से कमरा गिरा
जलालाबाद त्न गांव फलियांवाला में एक गरीब परिवार मक्खन सिंह का कच्चा कमरा बारिश के कारण गिर गया। जिससे वह अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पीडि़त मक्खन सिंह पुत्र हाकम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश से एक कमरा जिसमें वह रहते थे शनिवार सुबह गिर गया है मगर वह बाल बाल बच गए। पीडि़त परिवार ने सरकार से मांग की कि इंदिरा आवास योजना के तहत एक पक्का मकान बनवा कर दिया जाए। (राजीव) छत गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल
अबोहर त्न बारिश के कारण शनिवार देर शाम अजीमगढ़ में एक कमरे की छत गिरने से मलबे के नीच दबने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कमलदीप के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के कमरे में बैठा था। अचानक कमरे की छत नीचे आ गिरी, जिससे वह मलबे के नीचे दब गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती कराया। हादसे में उसकी दोनों टांगों पर काफी चोटें आई हैं, जबकि सामान तहस-नहस हो गया। (राजिंदर)
Saturday, 3 September 2011
फाजिल्का में यूआईडी कार्ड बनाने का कार्य
फाजिल्का .भारत सरकार की तरफ से आम आदमी की पहचान को एक व्यापक रूप देने के लिए आधार यूआईडी के तहत विशेष प्रकार के पहचान पत्र बनाने के वार्ड स्तर पर शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड नंबर 6, 8, 10 व 13 में यूआईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। वार्ड नंबर 6 में लगने वाले शिविर का शुभारंभ पार्षद डा. रमेश वर्मा, वार्ड नंबर 8 में पार्षद अरुण वधवा, वार्ड नंबर 10 में पार्षद रविंद्र भठेजा व वार्ड नंबर 13 में नगर परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार सेठी ने किया। सेठी ने कहा कि इस विशेष पहचान पत्र का बहुत महत्व है और इस कार्ड को प्रत्येक व्यक्ति को बनवाना चाहिए। सेठी ने बताया कि नगर में चल रहे शिविरों में यूआईडी कार्ड प्रतिदिन सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक बनाए जाएंगे। इस कार्ड को बनवाने के लिए रसोई गैस कार्ड की कॉपी तथा पहचान के रूप में राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट अथवा किसी बैंक में खाते की कॉपी की प्रति लगाई जा सकती है
i Love My Fazilka
i Love My Fazilka
प्रशासन के साथ अन्य संगठन भी जुटे राहत कार्य में
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालने आए एनडीआरएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए डीसी बसंत गर्ग, एडीसी चरन देव सिंह मान, एनडीआरएफ के कमांडेंट आरके वर्मा भी मौके पर पहुंचे। फोर्स के 21 जवानों सहित इंस्पेक्टर यशपाल व सब इंस्पेक्टर सुनील खुन्नू के नेतृत्व में माल विभाग के रैप रेशम लाल छाबड़ा, फोर्स के राजपाल सिंह और बृज मोहन आदि ने बाढग़्रस्त ग्रामीणों की सहायता की। इसके अलावा धार्मिक और राजनीतिक संगठन भी लोगों की सहायता में लगे हुए हैं।
सच्चा सौदा मिशन ने शुरू किए राहत शिविर : बाढ़ में घिरे ग्रामीणों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा मिशन की ओर से गांव झंगड़ भैणी में स्थायी राहत शिविर शुरू कर दिया गया है। राहत के लिए बुधवार को गांव रेते वाली भैणी, गुलाबा भैणी, राम सिंह वाली भैणी और आसपास की ढाणियों के ग्रामीणों को लंगर व मवेशियों के लिए हरा चारा वितरित किया गया। इसके अलावा सेवादारों की ओर से गांव को पानी से बचाने के लिए बांध बनाने का कार्य भी जारी रहा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी और देहाती द्वारा पूर्व विधायक डॉक्टर महेंद्र रिणवां ने नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के मवेशियों के लिए हरा चारा नई अनाज मंडी से रवाना किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ रिणवां, देहाती अध्यक्ष देस राज जंडवालिया, शहरी अध्यक्ष सुरिंदर कालड़ा, रोहित रिणवां, गोपी राम पूर्व सरपंच, संदीप धूडिय़ा, हरमिंद्र सिंह दुरेजा, अशोक वाट्स, बाऊ राम पार्षद, डॉक्टर केके सेठी महासचिव, योगेश शर्मा, रिंपल धमीजा, शैंक पांडे, योगराज, अशोक सोनी, काली चौधरी, कुनाल, करण, अशोक नागवंशी, प्रिंस, कृष्ण आदि हाजिर थे। डॉक्टर रिणवां ने प्रभावित गांवों में लोगों को बांध की सुरक्षा के लिए डीजल भी मुहैया करवाया।
सड़क के साथ बने गड्ढे : गांव धरमू वाला, सुखेरा बोदला, फत्तूवाला और लाधूवाला की रेत खदानों में गहरे गड्ढ़े पड़ गए है। मंगलवार रात आई बरसात से खदानों से निकट से गुजरना मुश्किल हो गया है। गुरदीप सिंह, खुशियां बाई, बूढ़ सिंह, जोगिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार और मुंशी राम ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजे की मांग की।
डीसी ने संस्थाओं से की बैठक
बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आज डीसी बसंत गर्ग व एडीसी चरन देव सिंह मान ने समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीडि़तों की सहायता की लिए आगे आने की अपील की। मौके पर अर्जुन देव, अश्वनी कुमार, जतिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, नत्थू राम, शाम लाल, अशोक कुमार, विनीत कुमार, सुरिंदर कुमार आदि मौजूद थे।
40 गांवों के लोग अभी नहीं जुड़ पाए एक-दूसरे से
मंडी लाधुका के निकट ड्रेन का पुल को जोडऩे के लिए ठेकेदारों की ओर से आज तीसरे दिन भी कोई प्रयास नहीं किया। जिस कारण 40 गांवों के लोग शहरों से टूटे रहे। रंगीला गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह, ज्ञान सिंह, एससी बीसी कर्जामुक्ति संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव भगवान दास इटकान, मास्टर हंस राज और गुरपिंद्र सिंह आदि ने प्रशासन से संपर्क जुडऩे तक कश्ती की मांग की है
i Love My Fazilka
सच्चा सौदा मिशन ने शुरू किए राहत शिविर : बाढ़ में घिरे ग्रामीणों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा मिशन की ओर से गांव झंगड़ भैणी में स्थायी राहत शिविर शुरू कर दिया गया है। राहत के लिए बुधवार को गांव रेते वाली भैणी, गुलाबा भैणी, राम सिंह वाली भैणी और आसपास की ढाणियों के ग्रामीणों को लंगर व मवेशियों के लिए हरा चारा वितरित किया गया। इसके अलावा सेवादारों की ओर से गांव को पानी से बचाने के लिए बांध बनाने का कार्य भी जारी रहा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी और देहाती द्वारा पूर्व विधायक डॉक्टर महेंद्र रिणवां ने नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के मवेशियों के लिए हरा चारा नई अनाज मंडी से रवाना किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेसी नेता सिद्धार्थ रिणवां, देहाती अध्यक्ष देस राज जंडवालिया, शहरी अध्यक्ष सुरिंदर कालड़ा, रोहित रिणवां, गोपी राम पूर्व सरपंच, संदीप धूडिय़ा, हरमिंद्र सिंह दुरेजा, अशोक वाट्स, बाऊ राम पार्षद, डॉक्टर केके सेठी महासचिव, योगेश शर्मा, रिंपल धमीजा, शैंक पांडे, योगराज, अशोक सोनी, काली चौधरी, कुनाल, करण, अशोक नागवंशी, प्रिंस, कृष्ण आदि हाजिर थे। डॉक्टर रिणवां ने प्रभावित गांवों में लोगों को बांध की सुरक्षा के लिए डीजल भी मुहैया करवाया।
सड़क के साथ बने गड्ढे : गांव धरमू वाला, सुखेरा बोदला, फत्तूवाला और लाधूवाला की रेत खदानों में गहरे गड्ढ़े पड़ गए है। मंगलवार रात आई बरसात से खदानों से निकट से गुजरना मुश्किल हो गया है। गुरदीप सिंह, खुशियां बाई, बूढ़ सिंह, जोगिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार और मुंशी राम ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजे की मांग की।
डीसी ने संस्थाओं से की बैठक
बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आज डीसी बसंत गर्ग व एडीसी चरन देव सिंह मान ने समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीडि़तों की सहायता की लिए आगे आने की अपील की। मौके पर अर्जुन देव, अश्वनी कुमार, जतिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, नत्थू राम, शाम लाल, अशोक कुमार, विनीत कुमार, सुरिंदर कुमार आदि मौजूद थे।
40 गांवों के लोग अभी नहीं जुड़ पाए एक-दूसरे से
मंडी लाधुका के निकट ड्रेन का पुल को जोडऩे के लिए ठेकेदारों की ओर से आज तीसरे दिन भी कोई प्रयास नहीं किया। जिस कारण 40 गांवों के लोग शहरों से टूटे रहे। रंगीला गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह, ज्ञान सिंह, एससी बीसी कर्जामुक्ति संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव भगवान दास इटकान, मास्टर हंस राज और गुरपिंद्र सिंह आदि ने प्रशासन से संपर्क जुडऩे तक कश्ती की मांग की है
i Love My Fazilka
ट्यूबों की कश्ती ही 40 गांवों का सहारा
सतलुज दरिया के जलस्तर में दो-तीन से गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन पाकिस्तान का बूढ़ा दरिया अभी भी तबाही का कारण बना हुआ है। इसी बाढ़ के चलते लाधुका डे्रन का पुल टूटने के बाद 40 गांवों के लिए ट्यूबों की कश्ती ही सहारा है। क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाएं, राजनेता और धार्मिक संगठन बाढ़ पीडि़त लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हैं। शुक्रवार को डीसी, एडीसी और दूसरे विभागों के अधिकारियों ने भी प्रभावित लोगों की समस्याएं जानी।
बाढग़्रस्त गांवों गांव तेजा रूहेला, गुलाबा भैणी, झंगड़ भैणी, महातम नगर, गट्टी नंबर एक दौरे के अलावा डीसी डॉक्टर बसंत गर्ग ने राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और खाद्य पदार्थों, मेडिकल सुविधाएं व पशुओं के तूड़ी व हरे चारे की जानकारी ली। इसके अलावा बीएसएफ की बीपीओ जीजी वन पर 51 बटालियन के इंस्पेक्टर हवा सिंह से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। डीसी ने बताया कि प्रभावित फसलों की गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी चरन देव सिंह मान, सीतो गुन्नो के नायब तहसीलदार जगमेल सिंह, एसडीओ मंडीकरण बोर्ड गुरमीत सिंह, तेजा रूहेला में पंच बलविंद्र सिंह, शैल सिंह, जगतार सिंह, रेशम सिंह, देस सिंह, जोगिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
i Love My Fazilka
बाढग़्रस्त गांवों गांव तेजा रूहेला, गुलाबा भैणी, झंगड़ भैणी, महातम नगर, गट्टी नंबर एक दौरे के अलावा डीसी डॉक्टर बसंत गर्ग ने राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और खाद्य पदार्थों, मेडिकल सुविधाएं व पशुओं के तूड़ी व हरे चारे की जानकारी ली। इसके अलावा बीएसएफ की बीपीओ जीजी वन पर 51 बटालियन के इंस्पेक्टर हवा सिंह से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। डीसी ने बताया कि प्रभावित फसलों की गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी चरन देव सिंह मान, सीतो गुन्नो के नायब तहसीलदार जगमेल सिंह, एसडीओ मंडीकरण बोर्ड गुरमीत सिंह, तेजा रूहेला में पंच बलविंद्र सिंह, शैल सिंह, जगतार सिंह, रेशम सिंह, देस सिंह, जोगिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
i Love My Fazilka
Subscribe to:
Posts (Atom)