Tuesday, 27 September 2011

अज्ञात नंबर से मिस कॉल पर कॉल मत करें


फाजिल्का त्न अगर आप के मोबाइल पर अज्ञात मिस कॉल आए तो उसे कॉल बैक मत करना। नहीं तो आपके मोबाइल से बैलेंस सैकंडों में उड़ सकता है। फाजिल्का जिला में तो बीएसएनएल के कई उपभोक्ता अपना बैलेंस गंवा चुके हैं और लगातार उन्हें चूना लग रहा है। इस बारे में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ता अविनाश चंद पुत्र खुशहाल चंद ने विभाग व पुलिस से शिकायत की है। इसमें उसने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 96092-78553 से आने वाली मिस कॉल काफी परेशान करती है। शुक्रवार को भी जब मिस कॉल आई तो उसने अपना परिचित समझकर कॉल बैक किया। उसकी 20 सेकंड बात हुई और जवाब में बताया गया कि सिम कार्ड प्राप्त करते समय आपने आईडी नहीं दी। जब बैलेंस चेक किया तो उसे 30 रुपए का चूना लग चुका था। इस बारे में उन्होंने एसएसपी फाजिल्का और क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उसे 96098-95171, 96098-95018, 96098-95225 नंबरों से भी मिस कॉल आ रही हैं। इससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
अधिकारियों को लिखा
इस बारे में बीएसएनएल के जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य लीलाधर शर्मा ने बताया कि उन्हें पहले भी कई ऐसी शिकायतें आ चुकी है और वह इस मामले का बैठक में उठा चुके हैं। इसके अलावा शिकायतें अधिकारियों से भी कर चुके हैं। बीएसएनएल के अधिकारी कीर्ति मित्तल के मुताबिक विभाग भी इन मिस कॉलों से परेशान है। इस बारे में पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 960 वाली मिस कॉल पर कॉल बैक न करें।

No comments:

Post a Comment