Wednesday, 14 December 2011

मैथ में कमजोर हैं तो इस खबर को पढ़ें, पलक झपकते ही बन जाएंगे 'उस्ताद'!

मैं चाहे ये करुं, मैं चाहे वो करुं, मेरी मर्जी। यह फार्मूला है और इसका नाम है गोविंदा रूल। इसके जरिए जोड़-घटाना, गुणा-भाग जैसी किसी भी क्रिया किसी भी माध्यम से किया जा सकता है। गणित के कुछ ऐसे ही मजेदार पहलू लेकर इस्पात नगरी आए हैं बिहार के शिवनाथ बिहारी।


उनका यह गोविंदा फार्मूला काफी फेमस है। जैसे गुणा को भाग से हल करने का नियम। कुछ इस अंदाज में- किसी भी संख्या को करना हो पांच से गुणा, फौरन कीजिए हाफ। पाकेट से ले आइए जीरो (0)। हो जाएगा यह पांच गुणा अपने आप। यानी 84x52=420 (यहां 84 का आधा 42 हुआ और आगे शून्य)। इसी तरह विषम संख्या के लिए भी सूत्र है। इसी तरह गुणा को आसान बनाने कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना का सूत्र है। इससे पलक झपकते ही सवाल हल हो जाते हैं। वर्ग निकालने गांधीगिरी एवं डिवाइड एंड रूल के, वर्गमूल निकालने सहवाग का अपर कट। नियमों की ऐसी रोचक प्रस्तुति से बच्चे आकर्षित होते हैं। शिवनाथ बिहारी अध्यापन के इस अनोखे कौशल के कारण चर्चा में हैं।


सिविक सेंटर में आयोजित पुस्तक मेले में उन्होंने स्टाल लगाया है। वहां ब्लैक बोर्ड पर गणित के इन फार्मूलों को समझा रहे हैं। उनका कहना है कि गणित बोझ नहीं है। वे इसके जरिए अध्ययन-अध्यापन को आसान बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे अंग्रेजी में स्नातक हैं, लेकिन गणित के प्रति उनकी जिज्ञासा ने उन्हें जिंदगी का मकसद दे दिया है। फिलहाल मुंबई, कोलकाता, रांची और पटना में उनका बिहारीज पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एंड गाइडेंस सेंटर चलता है।


अब तक 25 पुस्तकें : उन्होंने बताया कि उन्होंने गणित पर 8 एवं अन्य विषयों पर 17 पुस्तकें लिखीं हैं। पिछले 32 वर्षो में उन्होंने पूरे देश में लगभग 26,500 से भी अधिक व्याख्यान एवं कार्यशालाएं की हैं। उन्होंनें गणित को फिल्म, क्रिकेट, राजनीति और अध्यात्म से जोड़ने की कोशिश की है। उनका दावा है कि वे मिनटों में 100 तक पहाड़ा सिखा सकते हैं। कुछ ही देर में पूरा परीयोडिकटेबल याद करा सकते हैं।
i Love My Fazilka

इस मासूम लड़की के कारनामे हैं बड़े, पढ़ने के बाद चौंक सकते हैं आप

माओवादी हमले के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना छोटे भाई अभिजीत की जान बचाने मूलत: नकुलनार की अंजली सिंह गौतम को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस सत्र में यह पुरस्कार पानी वाली यह प्रदेश की इकलौती बहादुर बच्ची होगी।


शहर के एक सरकारी बंगले में कड़ी सुरक्षा के बीच रहने वाली करीब डेढ़ साल पहले 8 जुलाई 2010 की आधी रात दंतेवाड़ा के नकुलनार में इनके घर पर हुए माओवादी हमले में चारों तरफ से गोलियां चल रही थी। अंजली के छोटे भाई अभिजीत के पैर पर गोली लग गई थी। बिना हौसला खोए अंजली ने जख्मी छोटे भाई को कंधे पर लेकर बिना किसी की मदद लिए दौड़ कर अपनी व भाई की जान बचाई थी। अदम्य साहस को देखते हुए अंजली को राज्य वीरता पुरस्कार से इसी वर्ष नवाजा गया है।


बिनानी फाउंडेशन पुरस्कार के लिए भी चयनित हो चुकी है। अंजली अभी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। वह कहती है कि मुझे तो पहले मालूम ही नहीं था कि वीरता पुरस्कार भी दिया जाता है। मैने तो केवल अपने छोटे भाई की जान बचाई है जो मेरा फर्ज था।


डॉक्टर्स बने 'भगवान', बड़ी डिवाइस लगा बचाई बच्चे की जान
i Love My Fazilka

सीट बेल्‍ट पहनने के लिए कहा तो विमान में ही छाती पीटने लगे आसाराम बापू!

आध्‍यात्‍मिक गुरु आसाराम बापू की एक विमान के ‘क्रू’ सदस्‍यों के साथ नोकझोंक का मामला सामने आया है। बापू इंडिगो विमान से वडोदरा से दिल्‍ली आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक चेक इन काउंटर पर देरी से पहुंचने की वजह से उन्‍हें काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया। इस पर बापू के समर्थकों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद उन्‍हें बोर्डिंग पास दे दिया गया।

‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीते 10 नवंबर की है। खबर के मुताबिक बोर्डिंग पास नहीं मिलने से नाराज आसाराम बापू ने पहले एयरपोर्ट पर हंगामा किया फिर विमान में सवार होने के बाद उन्‍होंने सीट बेल्‍ट पहनने से इनकार कर दिया। क्रू के एक सदस्‍य ने जब कहा कि सुरक्षा कारणों से सीट बेल्‍ट पहनना जरूरी है तो बापू छाती पीटने लगे और कहने लगे, 'बापू का अपमान हुआ'।

इसे लेकर विमान में सवार ‘क्रू’ सदस्‍यों के साथ उनकी नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ गया कि विमान के पायलट ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ‘एंटी-हाइजैक’ और अन्‍य सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए अलर्ट कर दिया। हालांकि बाद में मामला सुलझ गया और पुलिस में इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
बीते दस नवंबर को बापू इंडिगो की फ्लाइट 6ई 482 से वडोदरा से दिल्ली आ रहे थे। चेक इन काउंटर पर हंगामे के बाद बापू जब विमान में सवार हो गए तो क्रू सदस्य जिन्सी मैथ्यू ने बापू से सीट बेल्ट पहनने का आग्रह किया। बापू ने सीट बेल्ट तो नहीं पहनी बल्कि अपनी छाती पीटकर कहने लगे बापू का अपमान हुआ।
इस पर क्रू सदस्यों ने मामले की जानकारी पायलट को दे दी जिसने एयरपोर्ट पर सुरक्षा की मांग करते हुए अलर्ट जारी कर दिया। जिस समय विमान दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से पहले ही टारमैक पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया। हालांकि दोनों पक्षों के समझौता करने के बाद अधिकारिक तौर पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
पूरे मामले पर बापू के प्रवक्ता का कहना है कि यह विवाद एक क्रू सदस्य के बापू के करीबी सहयोगी आनंद शर्मा को वॉशरूम इस्तेमाल न करने देने को लेकर हुआ। आनंद ने लिखित में शिकायत की जिसकी एयरलाइन ने माफी मांग ली। वहीं एयरलाइन का कहना है यात्री उस समय वॉशरूम इस्तेमाल करना चाहते थे जब कॉकपिट को सर्व किया जा रहा था। सुरक्षा मानकों के तहत इस दौरान किसी भी यात्री को वॉशरूम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है। i Love My Fazilka