Friday, 2 December 2011

11 वीं कक्षा के इन दोनों छात्रों ने ये क्या कर दिया!

ग्राम खड़मा स्थित हाईस्कूल से कंप्यूटर व अन्य सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। वे खड़मा हाईस्कूल में ही कक्षा 11 वीं के छात्र हैं। पुलिस ने आरोपी छात्र के घर से कंप्यूटर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने उसका नाम घनश्याम व यशवंत बताया है।


पुलिस के अनुसार उन्होंने 7 मई की रात अपने ही स्कूल का दरवाजा तोड़ कर कंप्यूटर, मानिटर, सीपीयू, प्रिंटर, यूपीएस, स्टेब्लाइजर्स, की-बोर्ड, माउस, ज्यामेट्री बाक्स चुराया और अपने घर ले गए। पुलिस ने कंप्यूटर सहित पूरा सैट यशवंत के घर से बरामद किया। घनश्याम ने बताया कि उन्होंने दो साल तक कंप्यूटर प्रशिक्षण लिया। गरीबी के चलते उनके परिवार के लोग उनके लिए कंप्यूटर नहीं खरीद सका। उसने यशवंत के साथ मिल कर यह चोरी की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले को निपटाने में प्रधान आरक्षक नंदकुमार नेताम, राहुल सिंह, माधवलाल ने भी सहयोग किया।

अब मुफ्त में रीचार्ज होगा आपका मोबाइल

मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आप बिना पैसे खर्च किए अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। दरअसल फ्रीचार्ज डॉट इन नाम की एक कंपनी आपको उतने ही रकम के कूपने दे देगी जितनी रकम से आप अपना मोबाइल रीचार्ज करवाएंगे। इन कूपन्स का इस्तेमाल आप मैकडोनाल्ड और बरिस्ता जैसे रीटेल फूड चेन्स में कर सकते हैं।

करीब तीन हफ्ते पहले ही फ्रीचार्ज डॉट इन ने भारत में अपनी सेवा शुरू की है। और इतने कम समय में ही अपैरल, मल्टीप्लेक्स और ग्रोसरी सेक्टर से जुड़ी 15 बड़ी कंपनियों ने इससे जुड़ने का मन बना लिया है।

इस खास स्कीम के तहत आप अपना मोबाइल 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की रकम से रिचर्ज करवा सकते हैं। कंपनी अभीं रोजाना अपने पोर्टल के जरिए 1000 ग्राहकों का मोलाइल फोन रिचार्ज कर रही है। यह सुविधा अभीं केवल प्री पेड मोबाइल कस्टमर्स को दी जा रही है।


फ्रीचार्ज डॉट इन के जरिए अपना मोबाइल फोन रिजार्च करवाने के लिए पहले आपको इसकी वेबसाइट पर लॉग इन करना पड़ेगा। फिर अपना मोबाइल नंबर और वह रकम टाइप करनी पड़ेगी, जिससे आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको ये ऑप्शन भी दिया जाएगा कि आप किस कंपनी का मुफ्त कूपन लेना चाहते हैं। अपनी रिचार्ज की रमक का पेमेंट आप आपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। पेमेंट करते ही आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा। जबकि मुफ्त कूपन्स आपके पास कोरियर के जरिए तीन दिनों के भीतर भेजे जाएंगे।

सम्मान : Fazilka ईको कैब राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुरू किया गया इको कैब को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा, नगर कौंसिल अध्यक्ष अनिल सेठी व डीसी डॉ. बसंत गर्ग को 6 दिसंबर को दिल्ली के मानिक शाह भवन में केंद्रीय अर्बन डेवलपमेंट मंत्री कमल नाथ द्वारा दिया जाएगा। विभाग द्वारा पर्यावरण शुद्धता में उल्लेखनीय प्रयास करने के लिये करवाए गये नॉन मोटर ट्रांसपोर्ट व मोटर ट्रांसपोर्ट मुकाबलों में कम वजन वाली इको कैब रिक्शा को भारत में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, जबकि दिल्ली की मैट्रो इससे पीछे रही। बता दें कि ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से सर्वप्रथम फाजिल्का में हल्के वजन की इको कैब रिक्शा को लांच किया था।
एसोसिएशन ने नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी के सहयोग से इको कैब के चालकों की सुविधा के लिए नगर में कई स्थानों पर रिक्शा स्टैंड बनवाए, इन रिक्शा चालकों को मोबाइल, बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
इस कार्य में जिला प्रशासन का जहां भारी सहयोग रहा वहीं जिला उपायुक्त डॉ. बसंत गर्ग ने इसमें विशेष दिलचस्पी दिखाई।
नेशनल अवार्ड की जानकारी मिलने पर इको कैब सदस्यों और रिक्शा चालकों ने मुख्य बस स्टैंड पर लड्डू बांटकर भंगड़ा डाला। यूनियन के प्रधान हंसा सिंह, उपप्रधान मनजिंद्र
सिंह, सचिव राज कुमार आदि उपस्थित थे। (लछमण दोस्त)
Www.facebook.com/karan.chawla001