Monday, 19 September 2011

पानी बचाने के लिए करेंगे जागरूक

फाजिल्का&सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शहरी क्षेत्र में पानी बचाने के प्रति गंभीर व सार्थक प्रयास करने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी बचाने के प्रति जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में गांव आवा में अध्यक्ष राज किशोर कालड़ा व प्रकल्प चेयरमैन एडवोकेट संजीव बांसल मार्शल की अध्यक्षता में प्रभातफेरी निकाली गई। सोसायटी सदस्यों ने विभिन्न गांवों की गलियों में घूम कर ग्रामीणों को पानी बचाने का संदेश दिया। पार्षद डा. रमेश वर्मा ने कहा कि इलाके की अन्य संस्थाओं को भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुडऩा चाहिए। एडवोकेट मार्शल ने कहा कि सोसायटी द्वारा अब उपमंडल के सभी गांवों में प्रभातफेरियां निकाल पानी बचाने के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। अजय ठकराल ने कहा कि इंसान प्रकृति से छेड़छाड़ करना छोड़, पानी को बचाने का प्रयास करे। संदीप अनेजा व काली ठकराल ने कहा कि अगर धरती पर पानी न रहा तो मानव का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। रिटायर्ड एसडीओ सर्बजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि भूजल स्तर नीचे गिरने के लिए इंसान जिम्मेवार है। रिटायर्ड एसडीओ बाबू लाल अरोड़ा ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, पानी बचाने व कन्या भू्रण हत्या के प्रति जागरूक किया। डा. सुभाष मदान ने कहा कि पानी अमूल्य है और इसका सबको महत्व जानना चाहिए। राकेश गिल्होत्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन भी अपने स्तर पर विद्यार्थियों को पानी बचाने के प्रति जागरूक करे। अगली प्रभातफेरी आवा कॉलोनी में निकाली जाएगी। (लछमण)

No comments:

Post a Comment