Saturday, 3 September 2011

फाजिल्का में यूआईडी कार्ड बनाने का कार्य

फाजिल्का .भारत सरकार की तरफ से आम आदमी की पहचान को एक व्यापक रूप देने के लिए आधार यूआईडी के तहत विशेष प्रकार के पहचान पत्र बनाने के वार्ड स्तर पर शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड नंबर 6, 8, 10 व 13 में यूआईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। वार्ड नंबर 6 में लगने वाले शिविर का शुभारंभ पार्षद डा. रमेश वर्मा, वार्ड नंबर 8 में पार्षद अरुण वधवा, वार्ड नंबर 10 में पार्षद रविंद्र भठेजा व वार्ड नंबर 13 में नगर परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार सेठी ने किया। सेठी ने कहा कि इस विशेष पहचान पत्र का बहुत महत्व है और इस कार्ड को प्रत्येक व्यक्ति को बनवाना चाहिए। सेठी ने बताया कि नगर में चल रहे शिविरों में यूआईडी कार्ड प्रतिदिन सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक बनाए जाएंगे। इस कार्ड को बनवाने के लिए रसोई गैस कार्ड की कॉपी तथा पहचान के रूप में राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट अथवा किसी बैंक में खाते की कॉपी की प्रति लगाई जा सकती है
i Love My Fazilka

No comments:

Post a Comment