जी हां अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं या ब्लैकबेरी और एप्पल के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है दुनिया भर में बड़े-बड़े देशों की पोल खोलकर रख देने वाले जूलियन असांजे ने इन बड़ी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि यह कंपनिया अपने ग्राहकों की जानकारी को खुल्लेआम बेच रही हैं जूनियन असांजे ने कहां कि मास सर्विलांस अरबो रुपए का बिजनेस बन गया है जिसमें यह कंपनियां किसी देश की गुप्तचर एजेंसी के लिए काम करती हैं और इन सूचनाओं के बदले इन्हें अरबो डॉलर मिलते हैं।
असांजे ने कहां कि कई कंपनियां मोबाइल के लिए अपने उपकरण बेचने के पीछे अपने जासूसी के उपकरण बेच देती है जिससे उपभोक्ता की सारी जानकारी इन कंपनियों तक पहुंचती रहती है जिसे यह आगे बेच देती हैं। उन्होंने कहा कि नोकिया सीमेंस की एक सब्सिडरी कंपनी ट्रोवीकर का इस्तेमाल बहरीन नागरिकों की जासूसी के लिए किया जाता था जिसके बाद इसपर काफी बवाल हुआ था नोकिया सीमेंस ने इस कंपनी को 2009 में बेच दिया था।
आपको बता दें कि जासूसी की इस लिस्ट में विकीलीक्स ने सिर्फ ब्लैकबेरी और आईफोन और फेसबुक पर यह आरोप लगाया है बल्कि उन्होंने जो लिस्ट जारी की है उसमें 160 कंपनियों के नाम है विकीलीक्स ने 287 पेज के अपने डाक्यूमेंट में इन कंपनियों का जिक्र किया है।
Monday, 5 December 2011
पागल है कैप्टन, इसलिए बुरा नहीं मानते : सुखबीर
देतवाल (लुधियाना). कैप्टन पागल है। इसीलिए वह कुछ भी कहें हम बुरा नहीं मानते। पंजाब में हुए विकास को अनदेखा करके गाली गलौच की भाषा का उपयोग करने वाले को पागल नहीं तो और क्या कहें? इन तीखे शब्दों के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर पर शब्दबाण छोड़े उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने। अवसर था देतवाल में आयोजित शिरोमणि अकाली दल की रैली। सुखबीर बादल ने इस रैली को पंजाब विकास यात्रा का प्रथम पढ़ाव का नाम देते हुए ऐलान किया कि शिअद विधानसभा चुनाव विकास के नाम पर ही लड़ेगा।
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की आय 35 हजार करोड़ से बढ़कर 76 हजार करोड़ रुपए हो गई। छात्राओं को साइकिल देना, आटा दाल स्कीम, राइट टू सर्विस एक्ट, किसानों के बिजली के बिल माफ करना, शगुन स्कीम व पेंशन स्कीम सरकार की उपलब्धियां हैं। अगर भूलवश भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो वह इन सारी सहूलियतों को बंद कर देगी। पंजाब में पेट्रोल महंगा होने के मुद्दे पर सुखबीर ने कहा कि केंद्र की टैक्स प्रणाली के कारण राज्य में पेट्रोल अधिक महंगा है।
विस चुनाव में अन्ना हजारे व बाबा रामदेव
का साथ लेने बारे पूछने पर शिअद अध्यक्ष ने कहा कि शिअद हरेक का साथ लेने का तैयार है। इससे पूर्व यूथ अकाली दल अध्यक्ष बिक्रम सिंह मजीठिया ने चिरपरिचित शैली में कांग्रेसियों को ललकारा तो अकाली दल में विलय की गई लोकभलाई पार्टी के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया विलय को सही ठहराने का प्रयास ही करते दिखे।
पंजाब के विकास का गुणगान करते हुए सभी वक्ताओं के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहे। यहां बता दें कि शनिवार को दाखा हल्के में ही अमरिंदर ने रैली के दौरान अकाली नेताओं को खूंडे (डंडे) से सीधा करने का बयान दिया था। आज की रैली में अकाली नेताओं पर अमरिंदर सिंह के बयान से पैदा हुई तलखी साफ दिखाई दी। आज की रैली में विधायक दर्शन सिंह शिवालिक, मनप्रीत सिंह अय्याली, जगदीश सिंह गरचा, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, पूर्व सांसद शरणजीत सिंह ढिल्लों आदि भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की आय 35 हजार करोड़ से बढ़कर 76 हजार करोड़ रुपए हो गई। छात्राओं को साइकिल देना, आटा दाल स्कीम, राइट टू सर्विस एक्ट, किसानों के बिजली के बिल माफ करना, शगुन स्कीम व पेंशन स्कीम सरकार की उपलब्धियां हैं। अगर भूलवश भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो वह इन सारी सहूलियतों को बंद कर देगी। पंजाब में पेट्रोल महंगा होने के मुद्दे पर सुखबीर ने कहा कि केंद्र की टैक्स प्रणाली के कारण राज्य में पेट्रोल अधिक महंगा है।
विस चुनाव में अन्ना हजारे व बाबा रामदेव
का साथ लेने बारे पूछने पर शिअद अध्यक्ष ने कहा कि शिअद हरेक का साथ लेने का तैयार है। इससे पूर्व यूथ अकाली दल अध्यक्ष बिक्रम सिंह मजीठिया ने चिरपरिचित शैली में कांग्रेसियों को ललकारा तो अकाली दल में विलय की गई लोकभलाई पार्टी के अध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया विलय को सही ठहराने का प्रयास ही करते दिखे।
पंजाब के विकास का गुणगान करते हुए सभी वक्ताओं के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहे। यहां बता दें कि शनिवार को दाखा हल्के में ही अमरिंदर ने रैली के दौरान अकाली नेताओं को खूंडे (डंडे) से सीधा करने का बयान दिया था। आज की रैली में अकाली नेताओं पर अमरिंदर सिंह के बयान से पैदा हुई तलखी साफ दिखाई दी। आज की रैली में विधायक दर्शन सिंह शिवालिक, मनप्रीत सिंह अय्याली, जगदीश सिंह गरचा, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, पूर्व सांसद शरणजीत सिंह ढिल्लों आदि भी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)