Friday, 25 November 2011

सबसे अनोखी बाइक, 1 लीटर में चलेगी 100 KM ! Fazilka me ayegi ..hahaha

[b]
रिलेटेड आर्टिकल




होंडा से अलग होकर हीरो ने लांच की ये दमदार बाइक!


इस बाइक को खरीदने के लिए एक साल तक इंतज़ार करना होगा पेट्रोल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में ज्यादा माइलेज देने वाले वाहनों को लेकर देश में लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। और अब ऐसा ही प्रयोग तमिलनाडु के एक निजी इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक बाइक को लेकर किया है। दरअसल इन छात्रों की तरफ से 'नैनो' मोटरसाइकल का डिजाइन तैयार करने का दावा किया है जो एक लीटर पेट्रोल में 97 किमी तक चल सकेगी।




छात्रों ने यह डिजाइन अपने प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में एक निजी इंजिनियरिंग सर्विस कंपनी की सहायता से बनाया है। कंपनी की रिसर्च विंग के सामने मोटरसाइकल प्रदर्शित करते हुए छात्रों ने बताया कि इसे बनाने में स्टील, एल्युमीनियम अलॉय और प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है। एक व्यक्ति की वाहन क्षमता वाली इस मोटरसाइकल की अधिकतम स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है।[/b]