ग्राम खड़मा स्थित हाईस्कूल से कंप्यूटर व अन्य सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। वे खड़मा हाईस्कूल में ही कक्षा 11 वीं के छात्र हैं। पुलिस ने आरोपी छात्र के घर से कंप्यूटर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने उसका नाम घनश्याम व यशवंत बताया है।
पुलिस के अनुसार उन्होंने 7 मई की रात अपने ही स्कूल का दरवाजा तोड़ कर कंप्यूटर, मानिटर, सीपीयू, प्रिंटर, यूपीएस, स्टेब्लाइजर्स, की-बोर्ड, माउस, ज्यामेट्री बाक्स चुराया और अपने घर ले गए। पुलिस ने कंप्यूटर सहित पूरा सैट यशवंत के घर से बरामद किया। घनश्याम ने बताया कि उन्होंने दो साल तक कंप्यूटर प्रशिक्षण लिया। गरीबी के चलते उनके परिवार के लोग उनके लिए कंप्यूटर नहीं खरीद सका। उसने यशवंत के साथ मिल कर यह चोरी की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले को निपटाने में प्रधान आरक्षक नंदकुमार नेताम, राहुल सिंह, माधवलाल ने भी सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment