मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आप बिना पैसे खर्च किए अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। दरअसल फ्रीचार्ज डॉट इन नाम की एक कंपनी आपको उतने ही रकम के कूपने दे देगी जितनी रकम से आप अपना मोबाइल रीचार्ज करवाएंगे। इन कूपन्स का इस्तेमाल आप मैकडोनाल्ड और बरिस्ता जैसे रीटेल फूड चेन्स में कर सकते हैं।
करीब तीन हफ्ते पहले ही फ्रीचार्ज डॉट इन ने भारत में अपनी सेवा शुरू की है। और इतने कम समय में ही अपैरल, मल्टीप्लेक्स और ग्रोसरी सेक्टर से जुड़ी 15 बड़ी कंपनियों ने इससे जुड़ने का मन बना लिया है।
इस खास स्कीम के तहत आप अपना मोबाइल 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की रकम से रिचर्ज करवा सकते हैं। कंपनी अभीं रोजाना अपने पोर्टल के जरिए 1000 ग्राहकों का मोलाइल फोन रिचार्ज कर रही है। यह सुविधा अभीं केवल प्री पेड मोबाइल कस्टमर्स को दी जा रही है।
फ्रीचार्ज डॉट इन के जरिए अपना मोबाइल फोन रिजार्च करवाने के लिए पहले आपको इसकी वेबसाइट पर लॉग इन करना पड़ेगा। फिर अपना मोबाइल नंबर और वह रकम टाइप करनी पड़ेगी, जिससे आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको ये ऑप्शन भी दिया जाएगा कि आप किस कंपनी का मुफ्त कूपन लेना चाहते हैं। अपनी रिचार्ज की रमक का पेमेंट आप आपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। पेमेंट करते ही आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा। जबकि मुफ्त कूपन्स आपके पास कोरियर के जरिए तीन दिनों के भीतर भेजे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment