अब किसी भी फाजिल्का के नागरिक को किसी भी समस्या के समाधान के लिए फिरोजेपुर या चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं ।
कुछ महीने पहले की बात हे मुझे एक समस्या आ गई , इस समस्या के समाधान के लिए मुझे अबोहर मे एक्सियन पंजाब मंडी बोर्ड अबोहर के पास जाना पड़ा , उन्हों ने मुझे बताया इस समस्या का समाधान फ़िरोज़पुर मे डी ॰ सी फ़िरोज़पुर ॰ या चंडीगढ़ मे मुखमंत्री सरदार परकाश सिंह चंदिगड के पास हे । अभी तक मे न फिरोजेपुर जा पाया , न ही चंडीगढ़ जा पाया । न ही इस समस्या का समाधान कर पाया । साधारण इंसान फ़िरोज़पुर , चंडीगढ़ मे छोटे से काम के लिए नही जा सकता हे । वह कहता हे महगाई का जमाना हे ,वहाँ जा कर क्यो 500 / 00 रुपये का नोट गवाना हे ।
अब डी ॰ सी ॰ साहिब फाजिल्का मे आ ही गये हे , अब इस समस्या का समाधान हो ही जाए गा ।
डी ॰ सी ॰ डा ॰ बसंत गर्ग साहिब जी के फाजिल्का मे आने से फाजिल्का मे बसंत ऋतु आ गई हे ।
लोग खुशी से झूम रहे हे ।
i Love My Fazilka
No comments:
Post a Comment