Sunday, 31 July 2011

आने वाले विधान सभा चुनाव में केसे मिलेगा फाजिल्का की जनता का वोट –विश्वास मत जीते ?

Ashok Gagneja)


                          कल अकाली - बीजेपी पार्टी वाले नेता फाजिल्का को जिला बनाने के बाद घंटा घंटा घर पर जलसे मे जनता से आने वाले चुनाव के लिए अपनी पार्टी के लिए वोट माँग रहे थे । फाजिल्का जिला बनाने के बाद वे फाजिल्का की जनता से कह रहे थे अब हमारा हक हे कि फाजिल्का की जनता आने हाम्रै विधान सभा चुनाव में अकाली - बीजेपी पार्टी को वोट दे । 
                         फाजिल्का की जनता आने वाले विधान सभा चुनाव में उस पार्टी को वोट डाले गी जो मंच पर आ कर कसम उठा कर यह कहे गी कि हमारा कोई भी नेता फाजिल्का के विकास के कार्य में किसी भी ठेकेदार से कमीशन नही लेगा और हर उच –अधिकारोयों को भी ठेकेदारों से कमीशन लेने के लिए रोके गा । जो पार्टी सच्चा वादा जनता से करे गी व्ही वोट पाए गी , नही तो आने वाले विधान सभा चुनाव में पछतायो गी । यही फाजिल्का कि जनता का पक्का इरादा हे ।



i Love My Fazilka

No comments:

Post a Comment