Monday, 12 December 2011

इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह बदल देगी यह तकनीक

जी हां बिना डेटाकार्ड और वायर के इंटरनेट की कल्पना भी नहीं कि जा सकती लेकिन अब इस सपने को सच साबित कर दिखाया है भारत के एक युवा वैज्ञानिक ने जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर नई खोज ईजाद की है। जमशेदपुर के युवा वैज्ञानिक रणवीर चन्द्र सिंह तिवारी के मुताबिक देश में जहां-जहां दूरदर्शन की पहुंच होगी वहां लोग इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे इसके लिए किसी भी तरह के तार और डेटा कार्ड की जरुरत नहीं होगी जिस तरह दूरदर्शन बिना तार या डेटा कार्ड के चलता है वैसे ही अब इंटरनेट भी चलेगा।




वाई फाई सिस्टम की तर्ज पर चलने वाला यह सिस्टम दूरदर्शन के अनुपयोगी स्पेक्ट्रम की तरह काम करेगा। जमशेदपुर के वैज्ञानिक रणवीर सिंह अमेरिका के माइक्रोस़ॉफ्ट हेडक्वार्टर में बतौर रिसर्चर काम कर रहे हैं उनके इस नए सिस्टम ‘व्हाइट-फाइ’ को अमेरिका के फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन से मान्यता मिल गई है।



क्या है तकनीक



इस इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की बदौलत पुराने दूरदर्शन जैसे चैनल उपलब्ध कराने वाले स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन इसकी रेंज वाईफाइ से ज्यादा होगी। Fazilka

No comments:

Post a Comment