Saturday, 26 November 2011

भारतीय कंपनी का कमाल सिर्फ 3000 में बेचेगी टैबलेट कंप्यूटर

जी हां, बेहद सस्ता यह टैबलेट कंप्यूटर जनवरी से देशभर में मिलना शुरु हो जाएगा। इस टैबलेट की खास बात यह है कि इसमें इटंरनेटल सर्फिंग भी की जा सकेगी। भारतीय विद्यार्थियों की जेब का ख्याल रखते हुए डाटा विंड ने यह टैबलेट कंप्यूटर तैयार किया है डाटा विंड कंपनी ने इस टैबलेट को यूबीस्लेट नाम दिया है।



कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तूली के मुताबिक वो सिर्फ सस्ते टैबलेट ही नहीं बनाएंगे बल्कि सिर्फ 99 रुपए में अनलिमिटे़ इंटरनेट देने की भी उनकी योजना है।



आपको बता दें कि सरकार जो सस्ता टैबलेट कंप्यूटर बेच रही है वो भी डाटाविंड ने ही तैयार किया गया था सरकार ने इसे आकाश नाम दिया है। देश में सस्ते टैबलेट कंप्यूटरों की होड में अब निजी कंपनियां भी लग गई है रिलांयस 6 हजार में टैबलेट कंप्यूटर लांच करने की तैयारी में जुट चुकी है कई कंपनियां 6 हजार में टैबलेट लांच कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment