फाजिल्का & फाजिल्का जिला के डीसी कम-जिला चुनाव अधिकारी डा. बसंत गर्ग ने विधानसभा हलके जलालाबाद व फाजिल्का के विभिन्न पोलिंग बूथों की रैंडम चेकिंग की। इस अवसर पर उन्होंने जलालाबाद हलके के 8 और फाजिल्का के 4 पोलिंग बूथों की चेकिंग की। इस दौरान नई बनाई जा रही वोटों की लिस्टों की जांच की गई। इस अवसर पर जलालाबाद के तहसीलदार रोहित गुप्ता, फाजिल्का के तहसीलदार आत्मा सिंह के अतिरिक्त चुनाव विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वोटरों की समस्याएं सुनी : जिलाधीश डा. गर्ग ने बताया कि जांच दौरान नई बनाई गई वोटों की जांच की गई, यह सभी वोट सही पाई गई व इनमें कोई गलती नहीं पाई गई। इस...
http://www.bhaskar.com/punjab/ferozpur_zila/fazilka/
i Love My Fazilka
No comments:
Post a Comment