Tuesday, 2 August 2011

2013 तक दुनियाभर में 25,000 नौकरियों में कटौती

लंदन[ एजेंसी ] एचएसबीसी बैंक साल 2013 तक दुनियाभर में 25,000 नौकरियों में कटौती करेगा। इस साल के शुरुआती छह महीनों में इस बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहने के बावजूद यह निर्णय लिया गया है।

साल 2011 के पहले छह महीनों में बैंक को 11.5 अरब डॉलर का पूर्व-कर लाभ हुआ है। इसमें साल दर साल तीन प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इसमें साल 2010 के आखिर के छह महीनों की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एचएसबीसी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह लातिन अमेरिका, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और मध्य पूर्व में 5,000 नौकरियों में कटौती करेगा।

एचएसबीसी के सीईओ स्टूअर्ट गुलिवर का कहना है, "नौकरियों में और भी कटौती होगी।" उनके अनुमान के मुताबिक साल 2013 के अंत तक 25,000 नौकरियों में कटौती होगी। दुनियाभर से एचएसबीसी की नौकरियों में कुल 10 प्रतिशत तक की कटौती होगी। बैंक ने रविवार को कहा था कि वह अपनी अमेरिका की 19.5 करोड़ डॉलर की शाखाओं को फर्स्ट नियाग्रा फाइनेन्शियल को एक अरब डॉलर में बेच देगा और 13 अन्य शाखाओं को बंद कर देगा। लंदन शेयर बाजार में सोमवार दोपहर तक एचएसबीसी के शेयरों का मूल्य चार प्रतिशत तक बढ़ गया था।

Tez news
i Love My Fazilka

No comments:

Post a Comment