फाजिल्का & बिजली सप्लाई कम मिलने से खफा छह गांवों के किसानों ने शुक्रवार को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ और एक्सईएन का घेराव किया। ग्रामीण बनवाला हनुवंता के पावरकॉम कार्यालय में किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचाएं, इसलिए वहां पुलिस बल तैनात किया गया। इस मौके पर गांव जंडवाला खरता, बनवाला हनुवंता, चुवाडिय़ांवाली आदि के ग्रामीण मौजूद थे।
बनवाला हनुवंता के सरपंच सरवन सिंह, संता सिंह, बेअंत सिंह, गोपी राम, अजमेर सिंह, पंच बलराज सिंह, पूर्व पंच जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, बलजीत सिंह, चुवाडिय़ांवाली के सुखराज सिंह, गुलशन और सुखचैन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उन्हें सिर्फ 1 से 2 घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। इस कारण उनके खेत सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। जंडवाला खरता के सरपंच बलवंत सिंह, गोशा सिंह, शिवचरन सिंह, लक्ख सिंह, पम्मा सिंह, विक्रम सिंह, महंगा सिंह, संतोख सिंह, इंद्रसेन, महेंद्र, मनोज कुमार और धर्मपाल आदि ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण उन्हें अधिक डीजल के दम पर खेती करनी पड़ रही है।
इस कारण उनका खर्च काफी हो जाता है।
i Love My Fazilka
बनवाला हनुवंता के सरपंच सरवन सिंह, संता सिंह, बेअंत सिंह, गोपी राम, अजमेर सिंह, पंच बलराज सिंह, पूर्व पंच जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, बलजीत सिंह, चुवाडिय़ांवाली के सुखराज सिंह, गुलशन और सुखचैन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उन्हें सिर्फ 1 से 2 घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। इस कारण उनके खेत सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। जंडवाला खरता के सरपंच बलवंत सिंह, गोशा सिंह, शिवचरन सिंह, लक्ख सिंह, पम्मा सिंह, विक्रम सिंह, महंगा सिंह, संतोख सिंह, इंद्रसेन, महेंद्र, मनोज कुमार और धर्मपाल आदि ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण उन्हें अधिक डीजल के दम पर खेती करनी पड़ रही है।
इस कारण उनका खर्च काफी हो जाता है।
i Love My Fazilka
No comments:
Post a Comment