Tuesday, 7 June 2011

मानव एकता मंच ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की

फाजिल्का & मानव एकता मंच ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को जबरदस्ती अनशन से उठाए जाने की कड़ी निंदा की है। रविवार को मंच के महासचिव रवि अरोड़ा के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में कन्वीनर धर्म चावला ने कहा कि सर्वप्रथम मंच बाबा रामदेव व उनके समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हजारों लोगों को नमन करता है, क्योंकि वह अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि देश के हित में अनशन पर बैठे। साथ ही उन्हें जबरन व बर्बरता पूर्ण ढंग से अनशन से उठाने वाली सरकार की भत्र्सना भी मंच करता है। मंच की तरफ से महासचिव अरोड़ा, दर्शन कामरा, उपाध्यक्ष राजीव वाट्स, अशोक पाहवा, व अन्य सदस्यों ने बाबा से अपना अनशन जारी रखने की अपील की है, ताकि पूरा देश उनके साथ भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर खड़ा हो सके।

No comments:

Post a Comment