Thursday, 19 May 2011

मंत्री बनते शुरू हुई एसी बस सेवा

विधायक से ट्रांसपोर्ट मंत्री बनते ही सुरजीत कुमार ज्याणी ने फाजिल्का से जम्मू के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी। यह बस रात 9 बजे के बाद चलाई गई। इससे जहां लोगों में खुशी है वहीं यात्रियों ने बस स्टैंड की कमियों को पूरा करने की मांग की है।

यात्रियों को कई समस्याएं और भी

अबोहर से फिरोजपुर तक का रोजाना सफर करने वाले यात्री संदीप कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर के लिए बसों की भारी कमी है। इस रूट पर फिरोजपुर की मनोपली है। गर्मी के मौसम में बस यात्रियों से भरी हुई होती है। जिससे खासकर लड़कियों और महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। फिरोजपुर के मनीष जैन ने बताया कि परिवहन मंत्री को चाहिए कि इस रूट पर एसी बसें चलाएं। फाजिल्का आईटीआई के विद्यार्थी प्रदीप कुमार, कन्हैया लाल, रवि कुमार, जसिवन्द्र सिंह, संजय कुमार, इंद्रसेन और बलकार सिंह ने बताया कि वह मलोट चौक पर रोडवेज की बस को रोकते हैं तो चालक विद्यार्थी देखकर नहीं रोकते। जिस कारण उन्हें प्राइवेट बसों पर सफर करना पड़ता है या फिर बस स्टैंड आना पड़ता है।

ठेके पर है स्टाफ

सरकार की ओर से नई भर्ती नहीं की गई। इस कारण स्टाफ की किल्लत है। ड्यूटी क्लर्क जीवन सिंह

हांडा ने बताया कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बस चालक और परिचालक ठेके पर रखे गए हैं।...........

No comments:

Post a Comment